September 30, 2024

कृषि कानून वापसी पर पूरे देश में जश्न की तैयारी, आज कांग्रेस मनाएगी ‘किसान विजय दिवस’, रैलियों के साथ निकालेगी कैंडल मार्च

0
कृषि कानून वापसी पर पूरे देश में जश्न की तैयारी

कृषि कानून वापसी पर पूरे देश में जश्न की तैयारी

नेशनल डेस्क,

तीनों काले कृषि कानून की वापसी की घोषणा के बाद पूरे देश के किसानों में खुशी का माहौल है. तो वहीं कांग्रेस भी तीनों कृषि कानून वापसी पर देशभर में जगह-जगह किसान विजय दिवस सभाओं का आयोजन करगी और विजय रैली निकालेगी. किसान विजय दिवस के बहाने कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है,

दरअसल, केंद्र सरकार आगामी चुनाव के देखते हुए बढ़ती महंगाई और लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोत्तरी को कम कर दिया था. जिसके बाद अब कृषि कानून की वापसी की है. इन दोनों ही बातों को 2022 में होने वाले चुनावों से जोड़ा जा रहा है. क्योंकि बीते उपचुनाव में बीजेपी को कई जगह मुंह की खानी पड़ी थी. इसलिए केंद्र सरकार के रोलबैक होने के बाद कांग्रेस को मौका मिल गया है कि अब मंहगाई समेत सभी मुद्दों को कांग्रेस भुनाने की पूरी तैयारी में है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम, बेरोजगारी, महंगाई जैसे तमाम मुद्दों पर देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 14 नवम्बर से जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *