Twitter में हुआ नया अपडेट, ऑटो-रिफ्रेश फीचर हटा
दिल्ली
सोसल साइट ट्वीटर ने इपने एप को अपडेट किया है. अब ट्विटर से ऑटो-रिफ्रेश फीचर को हटा दिया है यानी अब यूजर को ट्वीटर की टाइमलाइन खुद ही रिफ्रेश करनी होगी, तभी यूजर नए नए ट्वीट लोड कर सकेंगे.
दरअसल, ऑटो-रिफ्रेश फीचर से काफी समय से लोगों की शिकायत आ रही थी कि ट्वीट पढ़ने के दौरान बीच में ही ऑटो रिफ्रेस के कारण गायब हो जाते थे. जिसकी वजह से यूजर अपना ट्वीट दोबारा नहीं पढ़ पाता था. इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए ट्वीटर ने ऑटो रिफ्रेश फीचर को ही हटा दिया है.
साथ ही ट्विटर के वेब वर्जन में किसी भी इमेज को ऑटो क्रॉप करने के ऑप्शन को भी हटाने का एलान किया है. अब यूजर अपनी इमेज को क्रॉप कर के नही डाल पाएगा . यूजर को फुल साइज इमेज ही डालनी होगी …