प्रदूषण के चलते नहीं बंद होंगे यूपी के स्कूल बंद, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश लिया वापस
नोएडा
वायु प्रदूषण के स्तर के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास एनसीआर इलाकों में नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश को वापस ले लिया गया है. ये आदेश देर रात उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नेवापस लिया है.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाये जाने की बात की है. साथ ही निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक लगी रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इमरजेंसी सेवाओं कोई रोक नहीं लगाई है.