December 6, 2024

UNSC में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा ?

0
India slams Pakistan at UNSC

UNSC में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा ?

इंटरनेशनल डेस्क,

आतंकवाद को बढ़ावा देने और फंडिंग करने वाले पाकिस्तान को भारत ने एक बार फिर UNSC के मंच पर बेनकाब किया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से ही भारत का अभिन्न हिस्सा रहा हैं. इसमें वो क्षेत्र भी शामिल है जो अभी पाकिस्तान ने कब्जाए है. हम पाकिस्तान से अपने अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को तुरंत खाली करने की मांग करते है. साथ ही भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी बातचीत के लिए माहौल को अनुकूल बनाने की जिम्मेदारी अब पाकिस्तान की है.

ये पहली बार नहीं है जब दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनकाब हुआ हो. इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ऐसे ही बेइज्जत हो चुका है. इसके वाबजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, भारत में कब्जा करने और शांति भंग करने के लिए बॉर्डर पर घुसपैठ कराने और सीजफायरिंग करता रहता है. पाकिस्तान आतंकियों को पनाह भी देता है और ट्रेनिंग भी. जबकि पाकिस्तान कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर लताड़ खा चुका है. फिर भी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं लेता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *