उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बढ़ाएगा देश की रफ्तार, घटेगी दूरिया
नेश्नल डेस्क,
आज उत्तरप्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है . ये 341 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर में खत्म होगा. जिससे उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से की राजधानी लखनऊ से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 22 हजार 495 करोड़ रुपए आई है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से किन शहरों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी ?
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के करीब 9 शहरों से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर आने दाने में आसानी होगी साथ ही इस एक्सप्रेस-वे की वजह से वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे जिलों को भी फायदा होगा.
बता दें कि ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से करीब 39 किलोमीटर ज्यादा लंबा है.