26/11 ,से पहले फोन पर मिली आतंकी हमले की धमकी, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

नेशनल डेस्क,
मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले से पहले एक फोन कॉल के जरिए आतंकी हमले की धमकी मिली है. ये धमकी शनिवार को दी गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में है. साथ ही पूरे महाराष्ट्र में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है.
हालांकि रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने फोन करने वाले युवक को मानसिक पीड़ित बताया है. जो दुबई में अपनी मां के साथ रहता है . उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और घबराने की जरूरत नहीं है.