महाराष्ट्र: प्रदर्शन के वक्त भड़की भीड़, जमकर हुआ पथराव, तीन शहरों में तनाव की स्थिति

महाराष्ट्र में प्रदर्शन के वक्त भड़की भीड़, जमकर किया पथराव, तीन शहरों में तनाव की स्थिति
नेशनल डेस्क,
महाराष्ट्र के तीन शहरों में शुक्रवार को जुलुस के दौरान एकाएक हिंसा फैल गई और धीर-धीर इस भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया. जिसका असर नांदेड, मालेगांव और अमरावती में देखने को मिल रहा है. हिंसा के देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है. फिलहाल तीनों शहरों में शांति है.
बता दें कि नांदेड जिले के शिवाजीनगर इलाके में भारी पथराव हुआ. साथ ही कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.कहा जा रहा है कि ये घटना जबरदस्ती दुकानें बंद कराने के दौरान हुई. है.

पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी
सुन्नी जमातुल उलमा, रेजा अकादमी और अन्य संगठनों ने बंद का एलान किया था. जिसके बाद इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए. और फिर भीड़ ने पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है
फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने का काम कर रही है. और पूरे शहर में रैपिड एकेशन फोरेस की तैनाती की गई है.