दिल्ली में दमघोंटू सांसों का सितम जारी, अभी 2 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, खतरनाक स्तर पर रहेगा प्रदूषण

अभी 2 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, खतरनाक स्तर पर रहेगा प्रदूषण
दिल्ली डेस्क,
देश की राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी सांसों का संकट गहरा गया है. वायु प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है. जिससे फिलहाल अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं मिल सकेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में अभी हालात और खराब होने वाले है. और घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली- एनसीआर में स्मॉग पूरी तरह से छा गया है. जिसकी वजह से एक बार फिर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. तो वहीं अगले दो दिनों तक प्रदूषण गंभीर स्थिति में रह सकता है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा
आज ग्रेटर नोएडा का AQ 476 और नोएडा के AQI 475 पर पहुंचा.
हवाओं की गति बहुत कमजोर है. जिसकी वजह से प्रदूषक हवा में जम रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक 14 नवंबर को स्थिति में मामूली सुधार हो सकता है. लेकिन 15 नवंबर को फिर से स्थिति खराब होने की संभावना है.