अभिनेत्री पूनम पांडे ने पति पर लगाया मार पिटाई का आरोप, सैम बॉम्बे गिरफ्तार
मुंबई ब्यूरो
एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल सैम बॉम्बे पर उनकी ही पत्नी ने मार पिटाई का आरोप लगाया था। पूनम ने अपनी शिकायत में कहा कि अब उनके और उनके पति के बीच रोजाना लड़ाई होती रहती हैं, इसी कड़ी में सोमवार को भी उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। उसके बाद सैम ने पूनम को पीटना शुरू कर दिया। पूनम ने अपनी शिकायत में कहा किससे सैम ने पहले तो उनका गला घोंटा उस दौरान पूनम को लगा कि वह नहीं बचेंगी। उसके बाद सैम ने उनके सिर को दीवार में जोर से मारा और फिर उसके बाद उनकी आंख और चेहरे को भी चोट पहुंचाई। इसके आगे पूनम ने कहा कि सैम उन्हें जानवर की तरह पीट रहे थे, जैसे तैसे जान बचाकर वह कमरे से भाग कर बाहर आई। फिलहाल पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के बीच मार पिटाई की खबरें सामने आई हो, इससे पहले भी साल 2020 में पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मार पिटाई और जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उस दौरान पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से तलाक लेने की भी बात कही थी। पूनम ने कहा था कि अब उनके और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक नहीं है लिहाजा वो तलाक लेने के लिए तैयार है। ऐसे में एक बार फिर पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे के बीच मार पिटाई की खबरें सामने आई है।
दोनों ने निजी समारोह में की थी शादी
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 10 सितंबर को एक निजी समारोह के दौरान शादी का ऐलान किया था और उसी बीच दोनों ने शादी भी कर ली थी जिसके बाद पूनम ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की थी। शादी से पहले पूनम और सैम एक दूसरे को 3 साल तक डेट कर रहे थे।