September 30, 2024

दिल्ली NCR की हवा में हुआ हल्का सुधार, लेकिन प्रदूषण का ख़तरा अभी बरकरार

0

दिल्ली ब्यूरो

दिल्ली एनसीआर में हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण की घनी चादर भले ही हल्की हो गई हो, लेकिन प्रदूषण का ख़तरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है, क्योंकि दिल्ली की हवा में अभी भी प्रदूषण का जहर घूला हुआ है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि सोमवार के मुकाबले मंगलावार को दिल्ली का हवा में सुधार दर्ज किया गया है। इसके साथ ही विशेषज्ञो ने लोगों को प्रदूषण के चलते फिलहाल घर में ही रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले क्योंकि फिलहाल दिल्ली NCR की हवा में प्रदूषण का जहर घूला हुआ है, जो लोगों को गंभीर बिमारी से ग्रसित कर सकता है। गौरतलब है कि दिवाली की आतिशबाजी के बाद से दिल्ली NCR की हवा बेहद खराब हो चुकी है। चारो तरफ आसमान में केवल धूंध छाई हुई है. वही इस प्रदूषण से गले और आंख संबधित मरीजों की संख्या में वृद्धी देखी जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। वही लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार जगह जगह पानी का छिड़काव करवा रही है, ताकि लोगों को प्रदूषण की बिमारी से मुक्त रखा जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *