दिल्ली सरकार ने सभी कक्षाओं तक के खोलें स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के भी दिए निर्देश
दिल्ली ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप थमते ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी कक्षाओं के स्कूल खोल दिए हैं। हालांकि इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए। दिल्ली सरकार के अनुसार सभी कक्षाओं में 50% बच्चों को बैठने की इजाजत होगी, कक्षा में किसी भी बच्चे को कॉपी या लंच बॉक्स शेयर करने की इजाजत नहीं दी गई है। किसी भी स्कूल को जबरदस्ती विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर भी रोक हैं। दिल्ली सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जो वैक्सीनेटेड होंगे। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार ने स्कूल और कॉलेज दोबारा बंद करने के आदेश दिए थे हालांकि अब सोमवार 1 नवंबर से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों का जायजा लिया और शिक्षको को बच्चों की सेहत को ख्याल में रखने को कहा।