LOC पर लैंडमाइन हुआ ब्लास्ट, गश्त पर निकले लेफ्टिनेंट समेत दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर,
शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के करीब लैंडमाइन ब्लास्ट हो गया. जिसमें भारतीय जवान की गश्त कर रही टीम चपेट में आ गई. इस ब्लास्ट में तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डिफेंस प्रवक्ता के मुताबिक, घायलों में शामिल एक लेफ्टिनेंट और एक सिपाही शहीद हो गए हैं, जबकि एक अन्य जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.
सेना ने लैंडमाइन की घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि लैंडमाइन LOC पर आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए सेना की तरफ से ही बिछाई गई थी या किसी आतंकी संगठन ने आर्मी पेट्रोल को निशाना बनाया है.