September 30, 2024

4 दिवसीय विदेश दौरे पर पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल

0
Narendra Modi Visit Italy

4 दिवसीय विदेश दौरे पर पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल

दिल्ली डेस्क,

पीएम मोदी आज से चार दिन के विदेश दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह यानि की आज पीएम मोदी इटली पहुंचे. पीएम मोदी आज से दो दिनों तक इटली में रुकेंगे. इस दौरान वो G-20 समिट में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि G-20 समिट पिछले साल ही होनी थी. लेकिन कोविड के खतरे की वजह से इसे टाल दिया गया था. जिसके बाद अब यह इटली के रोम में हो रही है.

Narendra Modi Visit Italy

G20 ग्रुप की ये आठवीं मीटिंग है. इस साल की थीम है- पीपुल, प्लेनैट, प्रॉस्पैरिट. इस बैठक में चार अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही कोरोना महामारी से रिकवरी और जलवायु परिवर्तन मुख्य मुद्दे होंगे. पीएम मोदी 31 अक्टूबर दोपहर तक रोम में रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्कॉटलैंड जाएंगे. जहां पर वो क्लाइमेट चेंज समिट में शिरकत करेंगे. जहां क्लाइमेट चेंज पर 26वीं समिट होगी. इटली और ब्रिटेन ने मिलकर इसका आयोजन किया है. इस सम्मेलन में भारत समेत 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *