आज RAS परीक्षा, नकल पर काबू के लिए राजस्थान में कई जगह मोबाइल-इंटरनेट बंद रहेगा
नेशनल डेस्क.
बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा है. जिसमें नकल रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़े इंतजाम क किए हैं. सरकार ने नकल रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवा भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर और अजमेर में बाधित रहेगा.. सोशल मीडिया भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. व्हाट्सएप, फेसबुक सहित कोई भी सोशल मीडिया नहीं चलेगा. परीक्षा खत्म होने के बाद फिर से इंटनेट शुरू कर दिया जाएगा.