आर्यन को नहीं मिली जमानत, आज फिर होगी सुनवाई, ड्रग्स केस में 18 दिन से जेल में बंद है आर्यन

आर्यन को नहीं मिली जमानत, आज फिर होगी सुनवाई, ड्रग्स केस में 18 दिन से जेल में बंद है आर्यन
नेशनल डेस्क.
क्रुज ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान 18 दिनों से जेल में बंद हैं. कोर्ट आज 27 अक्टूबर को फिर इस मामले पर सुनवाई करेगा. इस केस की पैरवी नामी वकील रोहतगी आर्यन कर रहे हैं. वकील रोहतगी ने आरोपियों के लिए कोर्ट से मांग की है और कहा है कि ये सभी यंग बच्चे हैं. इन्हें सुधार गृह में भेजा जा सकता है. लेकिन इन पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए.

वकूल ने कोर्ट में दलील दी है कि – आर्यन और अरबाज को क्रूज पर जाने से पहले ही रोक दिया गया था. क्योंकि NCB के कुछ लोग पहले से ही टर्मिनल पर मौजूद थे. उनके पास कुछ इन्फॉर्मेशन थी. आर्यन और अरबाज के पास से NCB को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.ना ही अभी तक उसके ड्रग लेने की बात भी साबित नहीं हुई है. साथ ही उसका अब तक कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया गया है.