October 6, 2024

आर्यन ड्रग्स केस के जांच अधिकारी पर रिश्वत का आरोप, विजिलेंस टीम जांच में जुटी

0
sameer wankhede

आर्यन ड्रग्स केस के डांच अधिकारी पर रिश्वत का आरोप, कल 5 सदस्य टीम पहुंचेगी मुंबई

मुंबई डेस्क,

आर्यन ड्रग्स केस के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे है. NCB के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े के खिलाफ रिशवतखोरी के आरोपों की जांच करने जांच के लिए 5 लोगों की टीम बुधवार को मुंबई आएगी. ये टीम बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए निकलेगी. इस टीम में ये सभी अधिकारी NCB की विजिलेंस विंग के अधिकारी शआमिल है साथ ही टीम में जोनल डायरेक्टर स्तर के भी अधिकारी शामिल होंगे .

वानखेड़े पर रिश्वतखोरी का लगा है आरोप

NCB के गवाह केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने एक समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. प्रभाकर ने दावा किया कि 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी जिसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने की बात कही गई थी.

बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल के खिलाफ समन जारी

NCB ने केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल को भी समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आने वाली NCB विजिलेंस की टीम प्रभाकर से भी पूछताछ करेगी.

समीर वानखेड़े NCB के दिल्ली ऑफिस से मुंबई वापस लौटे
रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच सोमवार शाम समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे थे. और मंगलवार सुबह NCB के दिल्ली ऑफिस पहुंचे. इस दौरान वानखेड़े ने रिश्वत के आरोपों को खारिज कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *