गाजियाबाद/खोड़ा कॉलोनी: चिप्स और नमकीन के कारखाने में लगी भयंकर आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

गाजियाबाद की खोडा कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार तड़के एक चिप्स बनाने के कारखाने में भयंकर आग लग गई। जानकारी के अनुसार खोड़ा कॉलोनी की गली नम्बर 1, इतवार बाजार स्थित तीन मंजिला मकान में सुबह लगभग 5 बजकर 55 मिनट पर भयंकर आग लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वही आग को फैलता देख, स्थानीय निवासियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। तो आनन फानन में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी, उसमे चिप्स और नमकीन बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था। कहा ये भी जा रहा है की मकान में भारी संख्या में गैस सिलेंडर और तेल से भरे ड्रम रखें हुए थे। जिसके चलते आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया था। इन सबके बीच राहत भरी खबर ये रही की इस भीषण हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की बात सामने नही आई।
सीएफओ सुनील कुमार ने बताया की आग पर सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियों को भेज दिया गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है की आग किन परिस्थितियों में लगी। फिलहाल आग लगने से किसी तरह की जनहानि की कोई खबर सामने नही आई है।