लखीमपुर हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे किसान, सरकार के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन

लखनऊ ब्यूरो
कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को आज 11 महीने पूरे हो गए हैं. पिछले साल 26 सितंबर को किसानों ने राजधानी दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था. उस दौरान किसानों का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगे नही मानेगी तब तक वो प्रदर्शन स्थल से नही हटेंगे। वही पिछले 11 महीने में सरकार और किसानों के बीच कई बार वार्ता भी हुई, हालांकि अब तक दोनो के बीच हुई वर्ता बेनतीजा रही। जिसके चलते आज भी किसानों का प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है। वही दूसरी तरफ बीते 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसान हिंसा मामले को लेकर अब किसान उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ देश के अनेकों राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. और केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग करेंगे.
किसानों का धरना सुबह 11 बजे शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस दौरान किसान अपने-अपने इलाकों में उपमंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार या उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में अबतक 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसकी जांच SIT को सौंपी गई है। फिलहाल SIT ने अब तक मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।