कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मिली खुशखबरी, कोरोना को मात देने अगले महीने आ रही एक और वैक्सीन

दिल्ली ब्यूरो
देश ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि अभी भी भारत में कुल 21 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेट हो पाई है. ऐसे में कोरोना का खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नही है, लिहाजा केंद्र सरकार आज भी देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रही है ताकि देश का हर नागरिक कोरोना से मुक्त रह सकें। माना जा रहा है कि अगर वैक्सीनेशन अभियान ऐसे ही चलता रहा तो अप्रैल तक भारत अपनी पूरी आबादी को फुली वैक्सीनेट करने का लक्ष्य हासिल कर लेगा. वही दूसरी तरफ भारतवासियों के लिये एक और खुशखबरी सामने आई है क्योंकी भारत में अब कोरोना को मात देने के लिए अगले महीने तक एक और वैक्सीन बाजार में आने वाली है। दरअसल फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने उम्मीद जताई है कि उसकी कोरोना वैक्सीन कोरबेवैक्स नवंबर के आखिर तक लॉन्च कर दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक लॉन्च के दिन ही करीब 10 करोड़ डोज सप्लाई किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले 14 अक्टूबर को बायोलॉजिकल ई ने घोषणा की थी कि वो नवंबर के आखिर तक फेज-3 ट्रायल के डाटा सरकार को सौंप देगी. वही कंपनी का कहना ये भी है कि इस वैक्सीन के आने के बाद भारत के वैक्सीनेशन मुहिम को और तेजी मिलेगी और लोग कम समय में पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जायेंगे।