April 5, 2025

कांग्रेस बैठक में पार्टी नेताओं को सोनिया की नसीहत, कहा BJP और RSS के झूठ को करें बेनकाब

0
Sonia-Rahul in meeting

दिल्ली ब्यूरो

साल 2022 में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने एक सर्वदलीय बैठक की, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को #BJP और #RSS के झूठ को बेनकाब करना होगा, इसके अलावा बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने बढ़ती महंगाई, पंजाब में पार्टी के भीतर सियासी घमासान, आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव और पार्टी सदस्यता अभियान पर‌ भी जोर दिया। गौरतलब है कि जिन पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं वहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस इन राज्यों को किसी भी तरह से अपने हाथ से नहीं निकलने देना चाहती, लिहाजा अभी से ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पांच राज्यों पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बैठक में ये भी तय किया गया कि 14 से 29 नवंबर के बीच देशभर में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *