कोरोना के खतरे के बीच डेंगू के लगातार बढ़ रहे केस, एक हजार के आंकड़े को किया पार

दिल्ली ब्यूरो
एक तरफ देश में कोरोना का खतरा बरकरार है. तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू के बढ़ते केस ने भी सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. दिल्ली -एनसीआर में डेंगू के मामले एक हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं. वहीं पिछले एक हफ्ते में 250 से ज्यादा मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं.
बदलते मौसम के बीच डेंगू का प्रकोप जारी
दिल्ली में जैसे जैसे मौसम करवट ले रहा है, वैसे ही वैसे डेंगू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में अब तक कुल 23 अक्टूबर तक डेंगू के 1,006 मामले दर्ज किए गए है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. साल 2018 के बाद डेंगू के ये आंकड़े अब तक के सर्वाधिक आंकड़े है। इस साल 16 अक्टूबर तक डेंगू के 723 मामले सामने आए थे, यानी कि 283 नए मामले एक हफ्ते में सामने आए है.
SDMC ने जारी किए आंकड़े
SDMC के जारी आकंड़ों के मुताबिक, साल 2020 में डेंगू के कुल 1,072 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि एक मौत दर्ज हुई थी . साल 2019 में 2, साल 2018 में 4, साल 2017 में 10, और साल 2016 में 10 दर्ज की गई थी. इन सबके बीच इस साल अक्टूबर में अब तक 665 मामले सामने आ चुके है, जबकि एक महीने में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं.
साल 2021 में डेंगू के मामलों का आंकड़ा 3 सालों में सबसे ज्यादा है. –
बारिश और बदलते मौसम की वजह से लगातार डेंगू और मलेरिया के केस में बढ़ोत्तरी हो रही है. तो वहीं तीनों निगम इससे बचाव के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है. साथ ही लोगों को जागरुक कर रही है.