April 12, 2025

पुलवामा जि‍ले के लेथपोरा में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा- सहन नहीं होगा मानवता के खि‍लाफ कोई भी कृत्य

0
AMIT SHAH

नेशनल डेस्क

आंतकवाद के खि‍लाफ मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस पॉ‍लिसी अपनाई है. जिसपर आगे बढ़ते हुए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. आज अमित शाह कश्मीर में है. आर्टिकल 370 हटने के बाद पत्थरबाजी जैसी घटनाओं में कमी आई है. इसी कड़ी में आज अमित शाह ने दहशतगर्दों को साफ संदेश देते हुए कहा है कि अब कश्मीर जघन्य अपराध सहन नहीं करेगा. और ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने में भी देरी नहीं करेगी.

आज पुलवामा जि‍ले के लेथपोरा में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आम जनता और कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी है. एक जमाना था जब कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना बहुत आम थी. अब पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई है, लेकिन इससे हमें सतुंष्ट होने की जरूरत नहीं हैं. 30 नागरिकों की जान भी क्यों जाए.

बता दें कि हाल ही में टारगेट किलिंग के चलते कई लोगों की जान गई है. जिसमें सभी गैर मुश्लिम लोग थे. आर्टिकल 370 के हटने के बाद एक बार फिर 1990 की तरह लोगों के पलायन की खबरे सामने आई थी. लोग सहमे नजर आ रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *