April 12, 2025

वैष्णो देवी यात्रा के लिए सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइंस, RT-PCR टेस्ट होगा जरूरी, 72 घंटे से पहले का टेस्ट नहीं होगा मान्य

0
Vaishno devi new corona guideline

जम्मू ब्यूरो

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अब वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जम्मू सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी यात्रा से पहले अपना RT-PCR या रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूर कराना होगा. ये कदम सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए के लिए उठाए है. इसके साथ ही सरकार ने मां वैष्णो देवी की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित रखने के आदेश दिए है.

क्या कहा गया है कोरोना गाइडलाइन में ?

हर श्रद्धालु को अब मां वैष्णो देवी दर्शनों के लिए आने RT-PCR या रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है. साथ ही ये टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बिना कोरोना रिपोर्ट के आप वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर सकेंगे. आदेश में साफ साफ कहा गया है कि अगर किसी तीर्थयात्री में कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं, जो उसे दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *