April 10, 2025

आर्यन खान का NCB पर गंभीर आरोप, पुराने चैट का इस्तेमाल कर फंसाने की हो रही साजिश

0
aryan-khan allegation on ncb

मुंबई ब्यूरो

क्रूज ड्रग्स मामले में एक तरफ आर्यन खान की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आर्यन खान ने भी अब एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आर्यन खान का आरोप है कि एनसीबी उनके पुराने चैट को तोड़ मरोड़ कर इस्तेमाल कर रही है । उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही हैं। इसके साथ ही आर्यन खान ने कई सवाल भी खड़े किए, आर्यन खान के मुताबिक एनसीबी ने जब उन्हें गिरफ्तार किया था तब एनसीबी को उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। इसके साथ ही आर्यन ने कहा कि अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार के अलावा मामले में गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से वो किसी भी शख्स को नहीं जानते।

3 अक्टूबर को हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। तब से आर्यन खान की दो बार जमानत याचिका कोर्ट से खारिज हो चुकी है। दरअसल सेशन कोर्ट ने आर्यन की जमानत खारिज करते हुए कहा था कि वो बहुत प्रभावशाली है लिहाजा जमानत मिलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। लिहाजा अभी उन्हें जमानत देना ठीक नहीं होगा। बरहाल आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है और उनकी जमानत की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *