J&K में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, चानपोरा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही गैर मुस्लिमों की हत्याओं के बीच सेना अब आतंकियों का सफाया करने में जुट गई है. जिसको ध्यान में रखते हुए सेना ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन क्लीन चला रखा है. इसी कड़ी के गुरुवार को श्रीनगर के चानपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू की तो, तभी एकाएक छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना की टीम पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. वही पुलिस और सेना ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की, पुलिस की जवाब कार्यवाई के दौरान एक आतंकवादी ढेर हो गया। गौरतलब है की 10 अक्टूबर से जम्मू के अलग अलग इलाकों के आतंकियों द्वारा हमले किए जा रहे है। जिसमे भारतीय सेना के 9 जवान शहीद हो चुके है। फिलहाल पूरे जिले को चारों तरफ से घेर आतंकियों की खोज की जा रही है। तो वही भारतीय सेना ने पिछले गुरुवार को 4 आतंकियों को मार गिराया था. जिसमें लश्कर ए तैयबा के कमांडर गुलजार अहमद रेशी समेत दो आतंकियों को शामिल थे, बरहाल आतंकियों से निपटने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि NIA अलग अलग ठिकानों पर लगातारक छापेमारी कर रही है. अबतक 11 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. जिसमें श्रीनगर, कुलगाम, अवंतीपोरा, पुलवामा, सोपोर और बारामूला शामिल है.