April 10, 2025

ड्रग्स केस में फिर होगी एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ, खुलेंगे ड्रग्स केस के कई राज

0
Ananya pandey in ncb office

मुंबई ब्यूरो

आर्यन खान ड्रग्स केस में गुरुवार को NCB ने करीब सवा दो घण्टे तक एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ की. जिसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

क्या है पूरा मामला, क्यों अनन्या पांडे से हो रही पूछताछ

आर्यन समेत कई लोगों से मुंबई ड्रग्स केस में पूछताछ के दौरान NCB को बड़ी जानकारी हाथ लगी है. कहा जा रहा है कि NCB की टीम ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को समन भेजा था. लेकिन वो NCB ऑफिस नहीं पहुंची. जिसके बाद NCB की टीम ने अनन्या के घर पर रेड की करते हुए पूछताछ की थी. उस दौरान अधिकारियों ने अनन्या से कई सवाल पूछे थे.

मुश्किल में फंसी अनन्या पांडे

NCB अब अनन्या और आर्यन खान से जुड़े लिंक को तलाशने में जुटी है. अनन्या से पूछताछ के दौरान NCB ने कई ऐसे सवाल दागे.

सवाल नंबर 1.. क्या उन्होने आर्यन के साथ कभी ड्रग्स ली है?

सवाल नंबर 2.. वो आर्यन को कैसे और कब से जानती हैं?

सवाल नंबर 3.. उनकी और आर्यन की मुलाकात कब हुई थी?

सवाल नंबर 4.. क्या उन्होंने आर्यन को ड्रग्स लेते देखा है या नहीं?

सवाल नंबर 5.. आर्यन कैसे ड्रग्स मंगवाते थे?

सवाल नंबर 6.. क्या वो किसी ड्रग सप्लायर को जानती हैं?

सवाल नंबर 7.. आर्यन ने या उन्होंने किन-किन मौकों पर ड्रग्स लिया गया?

आर्यन-अनन्या की चैट खोलेगी नशे का राज !

फिलहाल एनसीबी ने अनन्या पांडे का फोन जब्त किया था. जिसे कोर्ट में भी पेश किया जा चुका है. जिसमें एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट मिली है. जिसमे दोनों नशे को लेकर बातचीत कर रहे थे. माना ये जा रहा है की अब पूछताछ के दौरान कई और नाम सामने आ सकते हैं.

शहरुख खान के भी घर पहुंची थी NCB की टीम

अनन्या के अलावा गुरुवार को NCB की टीम शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंची थी. कहा जा रहा है NCB की टीम कुछ डॉक्यूमेंटेशन की वजह से पहुंची थी.

कब हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी ?

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर 2 अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी हुई. जिसमें NCB ने पहले आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अब तक इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *