July 8, 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी सरकार को तीसरी बार कोर्ट से फटकार, कहा देर रात तक इंताजर के बाद भी नही सौंपी रिपोर्ट

0

लखनऊ ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में हो रही देरी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार मामले पर अपने पैर खींच रही है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की CJI की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, “हमने देर रात तक इंतजार किया, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से कुछ भी दाखिल नहीं किया गया।” हालांकि सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अदालत को बताया कि रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। जिसपर नाराज होते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर आप सुनवाई से कुछ मिनट पहले रिपोर्ट फाइल करेंगे तो हम रिपोर्ट कैसे पढ़ेगे। कोर्ट ने कहा कि सुनवाई से कम से कम एक दिन पहले रिपोर्ट सौंपी जायें,ताकि उसे पढ़ा जा सकें। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि रात 1 बजे तक रिपोर्ट का इंतजार किया गया। फिर भी रिपोर्ट नही सौपी गई। फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने यूपी सरकार से अगले हफ्ते फिर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। सुनवाई के दौरानCJI रमना ने यूपी सरकार से कहा कि “आप कहते हैं कि आपने 44 गवाहों से पूछताछ की है लेकिन अभी तक सिर्फ 4 गवाहों के ही 164 में बयान दर्ज किए। बाकि अन्य गवाहों ने अपने बयान क्यों दर्ज नहीं करायें? , इसके साथ ही कोर्ट ने पूछा कि लखीमपुर खीरी मामले में अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *