July 8, 2024

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर तंज, बोली किसानों को धमकाओगे, NSA लगाओगे लेकिन MSP नही दोगे

0

लखनऊ ब्यूरो

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही वैसे किसानों का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है। सोमवार को किसानों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर देशभर में रेल रोको आंदोलन किया तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने भी किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेगा उसके खिलाफ ना सिर्फ कड़ी कार्रवाई की जाएगी बल्कि एनएसए भी लगाया जायेगा। वहीं मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि “भाजपा सरकार किसानों पर एनएसए लगाएगी, किसानों को धमकाएगी लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं देगी। उप्र के कई जिलों में किसान 900-1000 रू/क्विंटल का नुकसान उठाकर धान बेचने को मजबूर हैं, जोकि सरासर अन्याय है। एमएसपी किसानों का हक है। कांग्रेस पूरी मजबूती से इस हक के लिए लड़ेगी।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी लगातार किसान मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहती हैं। हाल ही में उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका दर्द भी जाना था। बरहाल अब खबर यह है कि प्रियंका गांधी मंगलवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने का ऐलान कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *