लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे बाबुल सुप्रीयो, सांसद पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान

दिल्ली ब्यूरो
बीजेपी का दामन छोड़ टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को अपने सांसद पद से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जिसके चलते बाबुल मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस्तीफा देने उनके आवास पर पहुंचे। आपको बता दें कि हाल ही में बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने बीजेपी पार्टी की तरफ से सांसद का चुनाव जीता था, लेकिन अब वो बीजेपी पार्टी में नहीं है लिहाजा वो सांसद भी नहीं रहना चाहते। इसके अलावा बाबुल ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्होंने मुझ पर भरपूर विश्वास जताया था लेकिन मैं पार्टी में बहुत असहज महसूस कर रहा था, लिहाजा मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि बाबुल ने इसी साल अगस्त में अपने मंत्रालय पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने फेसबुक के जरिए एक लंबा पोस्ट लिखा और राजनीति छोड़ने की भी घोषणा की थी। उस दौरान बाबुल ने कहा था कि वह अब राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे हालांकि उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया था।