काग्रेंस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाने पर दिया गया जोर, राहुल बोले विचार करेंगे

दिल्ली ब्यूरो
शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी ने सासंद राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने की बात कही। अंबिका सोनी ने कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए।। हालांकि अंबिका और गहलोत की बात पर राहुल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे। वही बैठक के दौरान पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच कराये जायेंगे। उसके बाद ही CWC और दूसरी बॉडीज के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। वही बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने G-23 नेताओं को साफ संदेश दिया है कि वे पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट हैं। किसी भी नेता को पार्टी के हित में कुछ बात करनी हो तो वो सीधा उनके पास जाकर बात कर सकते है। इसके साथ ही सोनिया ने कहा कि मीडिया में गलत बयानबाजी करना बंद कर दें। इसके साथ ही सोनिया ने कहा कि पार्टी चुनावों का शेड्यूल तैयार है । वेणुगोपाल जी इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में पार्टी नेताओं को जानकारी उपलब्ध करा देंगे। वहीं खबर .ये भी है कि इस बैठक के दौरान आगामी चुनावों की रणनीती तैयार की गई है।