September 29, 2024

हैप्पी बर्थडे हेमा: ड्रीम गर्ल से लेकर सांसद तक की कहानी

0

स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड की दुनिया में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को दीवाना बना चुकीं ड्रीम गर्ल उर्फ हेमा मालिनी शनिवार को 73 साल की हो चुकी है। अपने जिंदगी के इस पढ़ाव के दौरान हेमा को अब तक पद्मश्री और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे कई अन्य सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। ऐसे में आज हम उनके इस जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ मजेदार और दिलचस्प बातें आपकों बताने जा रहै है। दरअसल हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरूआत महज 14 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। उन्होनें अपनी पहली फिल्म तमिल भाषा में की थी। जिसका नाम इंधु साथियम था। जिसके बाद हेमा ने 1965 की तेलुगू फिल्म पांडव वनवासम समेत कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। उस दौरान हेमा मालिनी को बतौर लीड एक्ट्रेस तमिल निर्देशन सीवी श्रीधर की फिल्म में काम मिला और उसकी शूटिंग हेमा ने शुरू भी कर दी। लेकिन कुछ समय बाद डायरेक्टर ने उन्हें ये कहते हुए फिल्म से रिजेक्ट कर दिया कि तुम बहुत दुबली पतली हो, इसलिए तुम एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं, जिसके बाद फिल्म से निकाले जाने पर हेमा काफी डिप्रेशन में चली गई थीं। फिर कुछ समय के ब्रेक के बाद हेमा मालिनी ने राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से हिंदी फिल्मों में एंट्री की । हालांकि इस फिल्म के लिए उन्हे स्क्रीन टेस्ट भी देना पड़ा। ऑडीशन के दौरान हेमा ने राज कपूर को पहले बता दिया था कि उन्हें अभिनय की ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं हेमा का टेस्ट देखकर राज कपूर ने उसी दिन कह दिया था कि ‘ये लड़की एक दिन बहुत आगे जाएगी।’ इसके बाद हेमा ने साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में धर्मेंद्र के साथ काम किया। बस इसी फिल्म के बाद से ही दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे। उस दौरान दोनों की जोड़ी को पर्दे पर बेहद पसंद भी किया जाता था। दोनों ने लगभग 25 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट भी दी। इन सबके बीच हेमा भी धर्मेंद्र पर अपना दिल हार बैठी थी। हालांकि जब हेमा को पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है तो उसके कुछ दिनों बाद तक वो धर्मेंद से काफी नाराज रही, लेकिन फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हालांकि उस दौरान हेमा का परिवार इस शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नही था। हेमा के आसपास घरवालों का पहरा कर दिया गया था ताकि वो धर्मेंद्र से मिल भी ना सकें। हद तो तब हो गई थी जब हेमा को फोन भी उनके ही घरवालों ने उठाने शुरू कर दिये थे और तो और शोले की फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पिता भी साथ रहे ताकि दोनों एक दूसरे से मिल ना सकें। वही दूसरी तरफ धर्मेंद्र के लिए भी हेमा को पाना मुश्किल होता जा रहा था । क्योंकि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था। जिसके बाद हेमा के परिवार वालों ने हेमा की शादी जितेंद्र से तय कर दी थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन धर्मेंद्र के प्यार के आगे हेमा ने अपनी सगाई तोड़ दी। हालांकि इस प्यार में आ रही की रूकावट की दिवारों को तोड़ते हुए साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा शादी कर ली थी, जिससे उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
हेमा मालिनी ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी हाथ अजमाया और 73 साल की उम्र में आज यूपी की मथुरा से बीजेपी की सांसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *