September 29, 2024

WC बैठक में सोनिया गांधी ने खुद को बताया फुल टाइम अध्यक्ष, बोली अनुशासन के रहे पार्टी नेता

0

दिल्ली ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने G 23 बैठक के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि वो पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट है। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा कि अगर किसी भी नेता को उनसे बात करनी है तो वो सीधे आकर उनसे मुलाकात करें बेवजह मीडिया के जरिए इधर-उधर के बयान बाजी ना करें। सोनिया ने कहा कि पिछले कुछ समय से पार्टी में अनुशासनहीनता और अनैतिक गतिविधियां देखी जा रही हैं। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। सबसे पहले हमें खुद को बदलना होगा तभी पार्टी को सुधारा जा सकता है। इन सबके बीच माना ये भी जा रहा है कि कांग्रेस वर्किंग का इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा सकती है। इसके अलावा पंजाब में चल रही सियासी घमासान पर भी बात की जा सकती है। फिलहाल सोनिया गांधी ने G 23 बैठक के दौरान ये स्पष्ट कर दिया है कि वो पार्टी की फुल टाइम अध्यक्ष हैं। आइए अब आपको समझाते हैं कि ये G 23 क्या है। दरअसल पिछले साल 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर कांग्रेस में बड़े बदलाव और अध्यक्ष पद को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद इसको G 23 का नाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *