April 14, 2025

चेन्नई सुपर ने खुद को साबित किया किंग, चौथी बार अपने नाम दर्ज किया IPL का खिताब

0
chennai super kings winner 2021

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल टूर्नामेंट मैच में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग अब तक आईपीएल में चार बार की विजेता बन चुकी है। सबसे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग ने साल 2010 में जीत का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद साल 2011 में भी आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराकर खुद को आईपीएल किंग साबित किया था। तीसरी बार साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब एक बार फिर साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग ने कोलकाता नाइट राइडर को हराकर खुद को आईपीएल का विजेता घोषित कर लिया है। दरअसल आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। उस दौरान केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज के लिए चेन्नई सुपर किंग को आमंत्रित किया। जिसके बाद मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 192 रन का लक्ष्य दिया। तो वही स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 165 रन ही बना सकी और 27 रन से मुकाबला हार गई। इन सबके बीच गायकवाड एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिसने सबसे महज 24 साल की उम्र में ऑरेंज कप अपने नाम करने का रिकॉर्ड दर्ज कराया। हालांकि गायकवाड से पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग इलेवंथ के खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम था। जिसे गायकवाड ने तोड़कर अब अपने नाम दर्ज करा लिया है। बरहाल आई पी एल 2021 का समापन हो चुका है और इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग ने चौथी बार अपने आप को आईपीएल का किंग साबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *