आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को बनाया जायेगा दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति: पीएम मोदी

दिल्ली ब्यूरो
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की रक्षा तैयारियों को लेकर 7 नई रक्षा कंपनियों को लॉंच किया। उस दौरान पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमारा लक्ष्य है कि देश को अपने दम पर दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति बनाई जाए, ताकि आधुनिक सैन्य उद्योग को विकसित किया जा सकें। इसके आगे पीएम ने कहा कि सरकार पहले ही इन कंपनियों के लिए 65,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर दे चुकी हैं। ये सभी कंपनियां भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाए रखने के लिए हथियारों और अन्य साम्रगी की आपूर्ति करेंगी। पीएम ने कहा कि “प्रतिस्पर्धी लागत हमारी ताकत है और गुणवत्ता हमारी छवि है। इसके साथ ही पीएम ने बताया कि पिछले पांच सालों में भारत के रक्षा निर्यात में 315% की वृद्धि हुई है। हमारा उद्देश्य है कि हम देश को केवल अन्य राष्ट्रों के समान ना बनाए बल्कि देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत करें ताकि कोई भी भारत की तरफ आंख उठाने से पहले कई बार सोंचे। पीएम ने कहा की देश को मजबूती देने के लिए 41 कारखानों और 7 नई कंपनिों को लॉंच किया जा रहा है, ताकि देश को इन कंपनियों से मजबूती मिल सकें।