सिंघु बॉर्डर: किसान प्रर्दशन स्थल के पास 35 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हुई हत्या, हाथ-पैर कटे होने की अवस्था में बरामद हुआ शव, निहंगो पर हत्या का आरोप

हरियाणा ब्यूरो
शुक्रवार को सिंघू बॉर्डर स्थित एक 35 वर्षीय व्यक्ति की निहंगो ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसका शव पुलिस को सिंघू सीमा के पास क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया । वही जांच के दौरान पुलिस ने पाया की व्यक्ति को बूरी तरह से पीटा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने व्यक्ति की पहचान लखबीर सिंह के रूप में की है। पुलिस की मानें तो लखबीर दलित समुदाय से थे और उनका कोई आपराधिक इतिहास या राजनीतिक जुड़ाव नहीं था। जानकारी के अनुसार लखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के चीमा खुर्द गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी जसप्रीत कौर और 8, 10 और 12 साल के तीन बच्चे हैं. बताया जा रहा है। वही दूसरी तरफ लखबीर की मौत की जिम्मेदारी निहंगो ने ली है। निहंगो का आरोप है कि लखबीर ने सरबलोह ग्रंथ के संबंध में छेड़छाड़ और बदतमीजी करने की कोशिश की थी। जिसके चलते उसे मारा गया था। इसके साथ ही निहंगो ने बताया की लखबीर पिछले कुछ समय से निहंगों के साथ ही रह रहा था। हालांकि डीएसपी हंसराज के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। इस सबके बीच खबर ये भी है कि लखबीर शराब का आदी था। उसे शराब ही बेहद लत लगी हुई थी। वही बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह को उनके चाचा हरनाम सिंह ने छह महीने की उम्र में गोद लिया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो लखबीर का शव जब हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली में किसानों के विरोध प्रर्दशन के पास से बरामद हुआ था। तब उसका एक हाथ और पैर काट हुआ पाया गया था।