April 10, 2025

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अभिनेत्री नोरा फतेही से की पूछताछ, जैकलीन को भी भेजा समन

0
ed sent to notice actress nora fatehi and jequline

दिल्ली ब्यूरो

बॉलिवुड अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नाडीज की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। जहां गुरूवार को नोरा फतेही ने दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पूछताछ की गई। वही दूसरी तरफ ईडी ने जैकलीन को शुक्रवार को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिये बुलाया है। आपको बता दें कि ईडी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर एक शातिर ठग है। जिसपर धोखाधड़ी समेत कई अपराधिक मामले दर्ज है। ईडी का आरोप है चंद्रशेखर पर लगभग 200 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। जिसके चलते चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद है। ईडी ने बताया कि जेल में बंद होने के बाद ही चंद्रशेखर ने लोगों से धोखाधड़ी करना नही छोड़ा, वो जेल से ही लोगों को फेक कॉल कर अपने को बड़ा अधिकारी या फिर नेता का पीए बताकर लोगों से काम करवाता है उसके एवज में लोगों से मोटी रकम वसूलता है। गौरतलब है की ईडी ने इसी साल अगस्त में, चंद्रशेखर के घर औऱ ऑफिस में छापा मारा था। उस दौरान ईडी ने चंद्रशेखर के चेन्नई स्थित एक बंगले से 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक शानदार कारों को जब्त किया था। फिलहाल ईडी ने अब इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन से जांच में सहयोग करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *