आर्यन को कोर्ट से फिर लगा झटका, अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

मुंबई ब्यूरो
ड्रग्स मामले में पिछले कई दिनों से जेल में बंद शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका अब अगले 1 हफ्ते तक के लिए टाल दी गई है। आर्यन की जमानत पर अब अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। देखने वाली बात ये होगी कि क्या उस दिन भी आर्यन को जमानत मिल पाती है या नही। गौरतलब है कि बुधवार को आर्यन मामले में सुनवाई करते हुए वकीलो नें कोर्ट में कहा था कि आर्यन की गिरफ्तारी महज पब्लिसिटी स्टंट है। एनसीबी आर्यन के अलावा दूसरे मामलों में इतनी रूचि क्यों नही दिखा रही है। इसके आगे वकील ने कहा कि आर्यन समेत गिरफ्तार किये गए अन्य लोग ड्रग पेडलर नही है, क्योंकि एनसीबी को अभी तक आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नही हुआ है। फिलहाल गुरूवार को सुनवाई के बाद आर्यन को आर्थर रोड जेल ले जया गया है। जहां वो अगले 6 दिन तक उस जेल में बंद रहेंगे। आपको बता दें की 15-19 तक जिला कोर्ट में काम नही होगा। आपको बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को एक क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग छापे में, आर्यन को सात अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद सभी की मेडिकल जांच की गई थी और उसके बाद आर्यन की गिरफ्तारी की गई थी। वही दूसरी तरफ आर्यन की गिरफ्तारी के बाद कई सेलिब्रिटी ने आर्यन के समर्थन में आवाज उठाई थी और इस राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया था।।