October 6, 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज

0

लखनऊ ब्यूरो

बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बेटी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। जिसके बाद अब आशीष मिश्रा के वकील जिला अदालत में जमानत अर्जी लगाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मामले के एक और आरोपी शेखर भारती को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस शेखर भारतीय से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गहनता से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में आशीष मिश्रा की गाड़ी से 4 किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से आशीष मिश्रा लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था, हालांकि बाद में पुलिस द्वारा उनके घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद आशीष मिश्रा ने पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद लगभग 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस दौरान अधिकारियों का आरोप था कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे लिहाजा उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उसके बाद आशीष मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया था जहां एसआईटी टीम ने आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मांगा था लेकिन कोर्ट में केवल एसआईटी को 3 दिन के लिए आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे। जिसके 3 दिन बाद यानी बुधवार को एक बार फिर आशीष मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया जहां आशीष मिश्रा के वकील ने जमानत याचिका लगाई लेकिन कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। इन सबके बीच एक तरफ आशीष के पिता वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा अपने बेटे को निर्दोष बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान संगठन लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त मान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *