April 10, 2025

आर्यन को नहीं मिली जमानत, गुरुवार सुबह 11 बजे होगा फैसला, जेल में गुजारनी होगी रात

0
aryan khan get no bail from court

मुबंई ब्यूरो

मुंबई की विशेष अदालत ने बुधवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरूवार सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गई है। लिहाजा अब आर्यन को एक रात और हवालात में ही बितानी होगी। दरअसल आर्यन के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई तो हुई लेकिन समय की कमी के चलते अदालत को गुरूवार के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने छापेमारी के दौरान आर्यन को गिरफ्तार किया था। उस दौरान जहाज पर कथित तौर पर रेव पार्टी की जा रही थी । उस दौरान एनसीबी के अधिकारियों को मौके से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे। जिसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान समेत सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था । जिसमें मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, नुपुर सारिका और विक्रांत छोकर शामिल हैं। वही दूसरी तरफ अब तक इस मामले में एनसीबी ने कुल बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *