आर्यन को नहीं मिली जमानत, गुरुवार सुबह 11 बजे होगा फैसला, जेल में गुजारनी होगी रात

मुबंई ब्यूरो
मुंबई की विशेष अदालत ने बुधवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरूवार सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गई है। लिहाजा अब आर्यन को एक रात और हवालात में ही बितानी होगी। दरअसल आर्यन के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई तो हुई लेकिन समय की कमी के चलते अदालत को गुरूवार के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने छापेमारी के दौरान आर्यन को गिरफ्तार किया था। उस दौरान जहाज पर कथित तौर पर रेव पार्टी की जा रही थी । उस दौरान एनसीबी के अधिकारियों को मौके से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे। जिसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान समेत सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था । जिसमें मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, नुपुर सारिका और विक्रांत छोकर शामिल हैं। वही दूसरी तरफ अब तक इस मामले में एनसीबी ने कुल बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.