April 12, 2025

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों और भारतीय जवानों में मुठभेड़, 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

0
5 army man killed in poonch sector encounter

जम्मू ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार को भारतीय जवान और आंतकियों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें 5 भारतीय जवान शहीद हो गए। शहीदों में 4 जवान और एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भारतीय जवानों को सुरनकोट में डीकेजी के नजदीक एक गांव में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी किया। उस दौरान आतंकियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। माना जा रहा है कि गांव में आतंकी अभी भी छुपे हुए है। जिसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों की मानें तो नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर भारतीय सीमा के चमरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के गिरोह होने की खबर हैं। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। ताकि आतंकी मौके से भाग ना सकें। आपको बता दे कि हाल ही में भारतीय जवानों ने एक आतंकी को अनंतनाग में जबकि दूसरे को कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मारा गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *