दिलीप-सायरा 56वीं सालगिरह: दुआ में तुझे याद करते हैं सौ-सौ बार करते है, मिले हर जन्म तू ही हमको यही फरियाद करते है

एंटरटेंमेंट डेस्क
बॉलीवुड ट्रेजडी किंग एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद उनकी पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो काफी अकेली सी हो गई है। जिसके चलते अब अक्सर उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी है। हाल ही में दिलीप साहब की याद में सायरा की तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, हालांकि उस दौरान वो अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस घर लौट आई थी। बरहाल, अब 11 अक्टूबर को दिलीप सहाब और सायरा बानो की 56वीं सालगिरह है। ऐसे में एक बार फिर सायरा बानो ने दिलीप साहब को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया है। उन्होनें कहा दिलीप के जाने के बाद मेरी दुनिया उजड़ गई है, मैं दिलीप के बिना अधूरी हो गई हूं, इसके आगे सायरा ने कहा कि दिलाप कुमार भले ही इस दुनिया में ना हो, लेकिन वो आज भी हमेशा मेरी यादों में मेरे साथ रहते है। इसके साथ ही सायरा ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो इस मुसीबत की घड़ी में उनके साथ खड़े है। सायरा ने कहा कि दिलीप उनके मार्गदर्शक थे। दिलीप साहब ने ना सिर्फ सायरा को बल्कि कई लोगों को सही राह दिखाई है, जिसके लिए लोग उन्हें हमेशा याद करेंगे……आमीन । गौरतलब है कि साल 1996 में सायरा बानो और दिलाप कुमार शादी के बंधन में बंधे थे । हालांकि सायरा ने कहा कि उन दिनों उन्होनें दिलीप से एक बदला लेने के लिए शादी की थी, क्योंकि दिलीप कुमार ने फिल्म ‘राम और श्याम ‘ में सायरा के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था। बरहाल 11 अक्टूबर को दोनों की शादी की सालगिराह है और इस सालगिराह पर सायरा अपने आप को बेहद तन्हा महसूस कर रही है।