दिल्ली: लवकुश रामलीला कमेटी पर मुकदमा दर्ज, कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप

दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली पुलिस ने लवकुश रामलीला कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कमेटी पर आरोप है कि उन्होनें कोरोना के नियमों की अनदेखी की है, जिसके चलते उनपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम रामलीला मैदान में आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवहेलना) के तहत कमेटी सदस्यों का चालान किया गया है। उत्तरी डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार दिल्ली पुलिस की टीम लाल किले पर डीडीएमए (दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट) दिशानिर्देशों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस कर्मचारियों की नजर रामलीला कमेटी स्टाफ पर पड़ी जिन्होनें कोरोना के नियमों को ताक पर रखते हुए ना तो मास्क पहना था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था। जिसके चलते कमेटी का चालान काटा गया। इसके आगे सागर सिंह कलसी ने बाताया की देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बरकरार है। ऐसे में भारी संख्या में लोग रामलीला देखने आ रहे है। लिहाजा हम चाहते है कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या ना बढ़े इसलिए चालान किया गया। वहीं रामलीला कमेटी ने आगे से दोबारा ऐसी गलती ना करने और कोरोना के नियमों को मानने की बात कही है ।