September 30, 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच को किया सरेंडर

0

लखनऊ ब्यूरो

यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में नया मोड़ आ चुका है, शनिवार को किसान हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने गुपचुप तरीके से क्राइम ब्रांच के आगे सरेंडर कर दिया है। दरअसल पुलिस ने आशीष के घर दो बार पूछताछ में शामिल होने के लिये नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद उन्होनें अपने आप को क्राइम ब्रांच को सरेंडर कर दिया। आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसान प्रदर्शन के दौरान आशीष मिश्रा की गाड़ी से 4 किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद आशीष मिश्रा लगातार फरार चल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट लगातार उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगा रही थी कि आखिरकार आप मुख्य आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को भी फटकार लगाई थी जिसके बाद गुरुवार को यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर पूछताछ में शामिल होने के लिए एक नोटिस चस्पा किया था। जिसमें पुलिस ने कहा था कि वह शुक्रवार को जांच में शामिल हो। हालांकि आशीष मिश्रा शुक्रवार को जांच में शामिल नहीं हुए तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए दोबारा यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई और कहा कि आखिरकार आप आरोपियों की गिरफ्तारी ना करके क्या दर्शना चाहते हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी के डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा था कि मामले में किसी भी गवाह यह सबूत के साथ ना तो छेड़छाड़ होनी चाहिए ना ही उन्हें नष्ट किया जाना चाहिए। जिसके बाद शुक्रवार को दोबारा यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर पूछताछ में शामिल होने का नोटिस चस्पा किया, आशीष मिश्रा को शनिवार सुबह 11 बजे तक पूछताछ में शामिल होने का समय दिया था, हालांकि आशीष मिश्रा ने शनिवार सुबह 10:30 बजे ही अपने आप को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया और पूछताछ के लिए सरेंडर कर दिया। बरहाल अब आशीष मिश्रा से पूछताछ की जा रही है। अब देखना ये होगा की पूछताछ के दरमियां क्या कुछ बात निकल कर सामने आती है, क्योंकि क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा से पूछताछ के लिए एक ऐसी लंबी लिस्ट बनाई है जिनके सवालों का जवाब देना अशीष मिश्रा के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। सूत्रों की मानें तो आशीष मिश्रा ने ये सरेंडर किसी बड़े बीजेपी नेता के कहने पर किया है। बरहाल अजय मिश्रा ने क्राइम ब्रांच में सरेंडर कर दिया है और उनसे पूछताछ की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *