April 13, 2025

लखीमपुर खीरी मामले में SC ने फिर लगाई यूपी सरकार को फटकार, कहा मुख्य आरोपी को क्यों नहीं कर रहे गिरफ्तार

0
supreme court angry on yogi goverment

दिल्ली ब्यूरो

3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए किसान हिंसा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार सख्त होती जा रही है। जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट लगातार योगी सरकार को भी जमकर फटकार लगा रही है। दरअसल शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा कि आखिरकार आप इस हिंसा मामले को लेकर गंभीर क्यों नहीं दिख रहे हैं, क्या आप अन्य हत्या के मामलों में भी उनके परिजनों को ऐसा ही ट्रीटमेंट देते हैं। इसके आगे सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए यूपी सरकार को कहा कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आखिरकार आप मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रहे, आप लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को कहा कि मामले की जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ ना हो और गवाह नष्ट ना हो सके।
गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मामले की पूरी रिपोर्ट शुक्रवार तक सौंपने को कहा था। जिसमें कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि आपने अब तक मामले में कितने आरोपियों की गिरफ्तारी की है कितने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच के लिए किस कमेटी का गठन किया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को भी जमकर फटकार लगाई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गुरुवार शाम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के घर पूछताछ में शामिल होने का नोटिस चस्पा कर दिया था। इसके अलावा यूपी पुलिस ने अब तक इस मामले में लव कुश और आशीष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *