कैंसर बीमारी से पीड़ित बॉलीवुड अभिनेत्री व चंडीगढ़ सांसद किरण खेर लंबे समय बाद काम पर लौटी, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो
कैंसर बीमारी से पीड़ित बॉलीवुड अभिनेत्री व चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर लंबे समय बाद वापस काम पर लौटी हैं। जिसका फोटो किरण ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि शुक्रवार को पीएम मोदी द्वारा संपूर्ण देश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। उस दौरान चंडीगढ़ को चार ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराए गए। जिसमें दो ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किरण खेर ने वर्चुअली किया। वहीं दूसरी तरफ किरण खेर को लंबे समय बाद काम पर लौटता देख उनके पति अनुपम खेर ने उनकी सराहना करते हुए किरण को वेल्डन कहा। गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2021 को किरण के ब्लड कैंसर होने की पुष्टि उनके पति अनुपम खेर ने की थी। उस दौरान अनुपम खेर ने कहा था कि किरण को ब्लड कैंसर की शिकायत है। फिलहाल वो डॉक्टर की निगरानी में है और पहले से ज्यादा मजबूती के साथ अपना इलाज करवा रही हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। आपको बता दें कि हाल ही में किरण की मौत की फर्जी खबर भी वायरल हुई थी उस दरमियान भी उनके पति अनुपम खेर नहीं उस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि किरण पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपना उपचार करवा रहे हैं कृपया ऐसी नकारात्मक खबरें ना फैलाएं। किरण स्वस्थ है और सुरक्षित है। बरहाल कैंसर की बीमारी से जूझ रही किरण ने अपनी जो फोटो साझा की है उसमें वो प्रिंटेड सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल किरण को लंबे समय बाद काम पर लौटता देख उनके फैंस ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।