लखीमपुर खीरी कांड: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लताड़ा, शुक्रवार तक मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश

दिल्ली ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार से किसान हिंसा मामले की पूरी रिपोर्ट शुक्रवार तक सौंपने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि किसान हिंसा मामले में सरकार ने अब तक क्या कार्रवाई की है। इसकी भी पूरी जानकारी कोर्ट को उपलब्ध कराई जाए और बताया जाए कि मामले में अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं। किन-किन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के लिए किस कमेटी का गठन किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार का पक्ष रख रही वकील गरिमा प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और इसके साथ ही मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में एक जांच दल का गठन कर दिया गया है। गौरतलब है कि किसान प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की कार से दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देशभर के किसानों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था तो वही प्रदेश के हालात बिगड़ता देख योगी सरकार ने मृतक किसानों के लिए 45-45 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया था और इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही गई थी। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने मामले के आरोपियों को 8 दिन के भीतर गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया था। बरहाल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।