हरियाणा: सासंद काफिले की गाड़ी ने किसान को मारी टक्कर, किसानों का आरोप BJP दोहराना चाहती हैं लखीमपुर खीरी जैसी घटना

हरियाणा ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान हिंसा मामले के बाद अब ऐसा ही मामला हरियाणा के नारायणगढ़ से भी सामने आया है। किसानों का आरोप है कि सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी ने एक किसान को टक्कर मार दी जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं दूसरी तरफ जब इस घटना की जानकारी अन्य किसानों को लगी तो मौके पर भारी संख्या में किसानों का जुटना शुरू हो गया जिसको देखते हुए पुलिस फोर्स को भी तैनात करना पड़ा। किसानों का आरोप है कि सांसद के काफिले की गाड़ी ने भवन प्रीत को जान से मारने के इरादे से टक्कर मारी है। तो वहीं सांसद नायब सैनी ने के अनुसार एक कार्यक्रम को समाप्त कर वापस जा रहे थे उसी दौरान किसानों ने उन पर हमला बोलने की कोशिश की थी। इसके आगे सांसद ने कहा कि भीड़ में उपद्रवियों ने उनके ड्राइवर का गला पकड़ लिया था और उन पर हमला बोल दिया था। जिसके चलते सांसद अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। वहीं किसानों का यह भी आरोप है कि जानबूझकर भवन प्रीत को टक्कर मारी गई है क्योंकि बीजेपी नेता यूपी वाली घटना हरियाणा में भी दोहराना चाहते हैं। किसानों की मांग है किस सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए क्योंकि जिस गाड़ी से घटना घटी है वो गाड़ी उनके ही नाम पर दर्ज है। इसके साथ ही किसानों ने पुलिस को 10 अक्टूबर तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। किसानों का कहना है कि अगर 10 अक्टूबर तक सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो भारी संख्या में थाने का घेराव करेंगे।