लखीमपुर खीरी हिंसा पर राहुल ने BJP पर साधा निशाना, बोले देश में खत्म हो चुका है लोकतंत्र

लखनऊ ब्यूरो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ‘तानाशाही’ का माहौल है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ घटी घटना ने मानवता को झंकझोर दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार लगातार मामले को दबाने में लगी हुई है। लखीमपुर खीरी में कई किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन बीजेपी सरकार विपक्षी दलों को पीड़ित किसान परिवारों के दुख में शामिल भी नही होने दे रही है। राहुल ने कहा कि देश में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है। नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने तक की अनुमति नही है। इसके आगे राहुल ने कहा कि इस हिंसा मामले में उनकी पार्टी के एक केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे का नाम आने के चलते मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। आपको बतां दे कि इन दिनों लखीमपुर खीरी में प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी पीड़ितों के परिवारों से मिलने की कोशिश कर रहे है। राहुल ने कहा कि किसानों को दबाया जा रह है। उन पर प्री प्लान तरीके से हमला किया जा रहा है। आपको बता दें कि रविवार को किसान प्रर्दशन के दौरान बीजेपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार अनियंत्रित हो गई थी। जिसके चलते उनकी कार ने किसान प्रदर्शनकारियों को रौंद दिया था। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल अब इस मामलें में उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि घटना की जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जायेगी।