लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी अस्थाई रूप से गिरफ्तार, अजम मिश्रा बोले बेटा हुआ आरोपी तो छोड़ दूंगा राजनीति

लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में लगातार स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है। सोमवार को घटना से जुड़े तीन वीडियो वायरल होने के बाद यूपी की राजनीति में सरगर्मी भी तेज हो चुकी है। वीडियों में दिख रहा है कि किस तरह से प्रर्दशन स्थल पर घटना हुई, कैसे? कार चालक ने किसानों को टक्कर मारी, बरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है, तो वही बीजेपी सासंद वरूण गांधी ने भी ट्वीट करते हुए उस वीडियों को शेयर किया और लिखा कि ये वीडियो मानवता को झकझोरने वाला है। इसके आगे वरूण ने कहा कि आरोपी कोई भी हो वीडियो के आधार पर उसकी पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए। गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़पों में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिसके चलते पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ ही घटनास्थल पर राजनीतिक नेताओं को जाने से रोक है। ऐसे में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में रखा है। वही दूसरी तरफ मंगलवार को प्रियंका ने ट्वीटर पर वीडियों साझा करते हुए बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला, इसके साथ ही प्रियंका ने पीएम मोदी से लखनऊ ना जाकर लखीमपुर खीरी में किसानों के बीच जाकर उनके दर्द को समझने की बात कही। तो वही इन सबके बीच अजय मिश्रा ने कहा कि अगर घटना में उनका बेटा आरोपी पाया जायेगा तो वो राजनीति छोड़ देंगे। फिलहाल अलग अलग राज्यों से सभी दल के नेता लखीमपुर पहुंचने की कोशिश कर रहे है, लेकिन पुलिस उन्हें घटनास्थल पर जाने नही दे रही है। वही प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर सीतापुर गेस्ट हाउस उनकी या यू कहें की अस्थायी जेल’में रखा गया है। तो वही दूसरी तरफ सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हूए जनता से कहा कि बीजेपी पर विश्वास ना करें। आपको बतां दे कि सोमवार को किसानों और सरकार के बीच समझौता हो गया था, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 मृतक किसान के परिजनों को 45 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इसके अलावा घायलों को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद किसानों का गुस्सा थोड़ा हल्का हुआ था, लेकिन सोमवार देर शाम घटना से जुड़े तीन वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर राजनिति गर्मा गई है। अब देखना ये होगा की सीएम योगी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 8 दिन का वक्त मांगा है। ऐसे में वीडियो में दिख रहे आरोपी 8 दिन के भीतर गिरफ्तार होंगे भी या नही। बरहाल अगले साल विधानसभा चुनाव है लिहाजा योगी सरकार अब इस मामले में किसी तरह से कोई ढील नही देना चाहती है।