July 5, 2024

Up: लखीमपुर खीरी कांड में किसानों और सरकार के बीच हुआ समझौता, मृतक किसान के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

0

लखनऊ ब्यूरो

लखीमपुर खीरी कांड मामले में सरकार और किसानों के बीच समझौता हो चुका है, क्योंकि सरकार ने मृतक किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है, तो वही दूसरी तरफ किसानों के खिलाफ भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा अपनी एक्स यूवी में किसानों के प्रर्दशन के पास से गुजर रहे थे। तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके कुछ किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद किसानों ने ना र्सिफ अजय मिश्रा के खिलाफ मोर्च खोल दिया बल्कि बीजेपी सरकार पर भी हमलावर होने लगे। किसानों का आरोप है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान गाड़ी अशीष मिश्रा चला रहे थे। वही अजय मिश्रा का कहना है कि जिस वक्त घटना हुई तब उनका बेटा आशीष घटना स्थल पर मौजूद ही नही थे। इसके साथ ही अजय मिश्रा ने कहा कि इस घटना में किसानों की लाठियों और तलवारों से तीन बीजेपी कार्यकर्ता और एक कार चालक की मौत हुई है। बरहाल इस घटना के दौरान अब ना सिर्फ किसान बल्कि विपक्षी दल भी बीजेपी पर हमलावर हो रहे है। विपक्षी दल लागतार घटनास्थल पर जाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उन्हें मौके पर जाने नही दिया जा रहा है। जिसके चलते राजधानी में आगजनी का माहौल भी देखने को मिला. बताया जा रहा है कि जब अखिलेश लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उन्हें लखनऊ पुलिस ने रोक लिया। जिसके चलते सपा कार्यकर्ता भड़क गए। जिसके चलते पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी घटनास्थल पर जाने की कोशिश कर रही थी तो उन्हें सीतापुर में पुलिस ने रोक लिया। इसके अलावा आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नही जाने दिया गया। इन सबके बीच यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए है कि किसी भी आरोपी को बक्शा ना जाए, आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए। इसके साथ ही योगी सरकार ने मृतक परिजनों को 45 लाख रूपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मामले के आरोपियों को 8 दिन के भीतर गिरफ्तार करने की भी बात कही है। फिलहाल इस मामले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। तो वही पुलिस प्रशासन लगातार मामले को शांत करवाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *